विधायक राजेंद्र राणा ने शहर में किए विभिन्न कार्यों के 82 लाख 80 हजार के शिलान्यास
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर शहर में 82 लाख 80 हजार रुपए के शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने शहर के वार्ड नंबर 2 में अग्निशमन कार्यालय के नजदीक वाहन पार्किंग का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने, नौण का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने, नाले का चैनलाईजेशन करके जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने, पुलिस थाना के नजदीक बॉऊंडरी का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने, वार्ड नंबर 3 में जट्ट/जोंगी, मुहल्ले की बाऊंडरी का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने, न्यू कॉलौनी में बाऊंडरी का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण, इसी वार्ड में शमशान घाट के पास वाली बाऊंडरी का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने तथा वार्ड नंबर 4 में भटुआ दी वॉ व इसके नजदीक लगती 2 बावडिय़ों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए कार्यों का शिलान्यास किया।
डोली में साढ़े 4 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए सराय भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि उनके समाजसेवा के कार्यकाल से लेकर राजनीतिक जीवन के हर सुख-दुख में शहरवासियों ने उनका साथ दिया है। डोली के लोग उनके दिल में बसते हैं। शहरवासियों के लिए जितना भी कर लूं, लेकिन कभी भी उनका कर्ज कभी उतार नहीं सकते हैं, लेकिन किश्तों में उसकी अदायगी करता रहूंगा।
शहर में इस समय करीब अढ़ाई करोड़ रुपए के विकास कार्य तीव्र गति से करवाए जा रहे हैं। अन्य कार्य भी पाइप लाइन में हैं। शहरवासियों से उनका आह्वान है कि शहर के विकास में एकजुट होकर आगे आएं। हमें राजनीतिक से परे हटकर अपने शहर को आगे लेकर जाना है तथा मिलकर कार्य करना है।
उन्होंने कहा कि महाराजा संसार चंद की इस नगरी का वैभव हमें दोबारा लौटाना है। इस पर उन्होंने सराय भवन डोली के निर्माण को पूरा करने के लिए डेढ़ लाख रुपए, शमशान घाट के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए तथा वार्ड नंबर 3 व 4 में ओवर हैड टैंक बनाने की घोषणा भी की।