रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हेडमास्टर ऑफिसर कैडर एसोसिएशन ने सरकार के उसे फैसले का स्वागत किया है जिसमें वरिष्ठ प्रधानाचार्य को शिक्षा उपनिदेशक का कार्यभार सौंपने का निर्णय लिया है। संघ के प्रदेश महासचिव केवल ठाकुर ने सोमवार को जारी एक बयान में सरकार से मांग की है कि शिक्षा उपनिदेशकों के पदों का कार्यभार सौंपते समय भर्ती और पदोन्नति नियमों के आधार पर, कोटा वाइज खाली पदों को ध्यान में रखते हुए यह कार्यभार सौंपा जाए।
उन्होंने बताया कि उप शिक्षा निदेशक का पद एक दायित्वपूर्ण पद है। जिला स्तर पर विभाग के फैसलों को लागू करने की जिम्मेदारी शिक्षा उपनिदेशक पर ही होती है। ऐसे में यदि किसी ऐसे कनिष्ठ प्रधानाचार्य को यह दायित्व सौंपा जाए, जिसकी पदोन्नति अभी प्रधानाचार्य के रूप में नियमित भी नहीं हुई है और वर्तमान में वह प्रवक्ता या मुख्य अध्यापक के वेतनमान पर कार्य कर रहा हो और जिसे प्रधानाचार्य के रूप में वरिष्ठता क्रमांक भी प्रदान नहीं किया गया हो, यदि ऐसा कार्यवाहक शिक्षा उपनिदेशक उन वरिष्ठ प्रधानाचार्य की एसीआर लिखे जिनकी प्रधानाचार्य के रूप में सेवा 5 से 10 वर्ष हो चुकी हो और उन्हें आदेश दे तो क्लास वन बुद्धिजीवी श्रेणी और एक राष्ट्र निर्माता के लिए इससे बड़े दुर्भाग्य की और कोई बात नहीं हो सकती।