Pol Khol News Desk
शिमला
हिमाचल प्रदेश में चार जगहों पर बनने वाली इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण हिंदुस्तान लेटेक्स लिमटेड, तिरुवनंतपुरम केरल करेगी। इसके लिए कंपनी की तरफ से सिविल सर्वे किया जा रहा है। चयनित की गई चारों जगहों पर लैब के निर्माण हेतु भूमि सहित अन्य मापदंडों का ध्यान रखा जाएगा। इस लैब का निर्माण कार्य लगभग पांच हजार सिक्योर मीटर एरिया में होगा। निर्माण कार्य पूरा होने पर कंपनी की तरफ से ही लैब में उपकरण स्थापित करने के साथ ही स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
बता दें कि लैब में न सिर्फ संक्रामक रोगों की ही जांच नहीं होगी, बल्कि रिसर्च वर्क भी होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड के बाद हिमाचल का भ्रमण करने के उपरांत चार जगहों को चिन्हित किया था। इनमें हमीरपुर मेडिकल कालेज, चंबा मेडिकल कालेज, नाहन मेडिकल कालेज तथा क्षेत्रीय अस्पताल केलांग शामिल हैं। लैब के निर्माण पर डेढ़ करोड़ के करीब राशि खर्च होगी। आधुनिक उपकरणों वाली इस लैब की सेवाएं मिलने से जहां मरीजों को लाभ होगा, वहीं शोध कार्य के दौरान किसी वायरस के होने की भी समय रहते पुष्टि हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: RD के नाम पर निजी बैंक ने 11 लोगों से की 10 लाख की धोखाधड़ी
जानकारी के लिए बता दें कि करीब एक साल पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की कंसलटेंट टीम हिमाचल दौरे पर आई थी। केंद्र की इस टीम ने मेडिकल कालेजों सहित क्षेत्रीय अस्पतालों का निरीक्षण किया। लैब के संचालन के लिए पर्याप्त जमीन का पता लगाने के लिए पहुंची टीम ने प्रदेश में चार जगहों को ही लैबोरेटरी के संचालन के लिए उपयुक्त पाया। उसके बाद चिन्हित की गई जगहों की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गई। केंद्र सरकार ने रिपोर्ट के आधार पर पब्लिक हेल्थ लैब खोलने के लिए बजट का प्रावधान किया है।