
कुल्लू : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत
पोल खोल न्यूज़ | कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी स्थित कोटसेरी पंचायत में ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में गिर गई। वहीं इस दुर्घटना में वाहन में सवार चारों लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आनी पुलिस को सूचित किया। वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।
शवों का पोस्टमार्टम आनी अस्पताल में किया जाएगा और उसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोटसेरी के बिशल मोड़ पर अचानक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। इस सड़क दुर्घटना में आनी से कोटसेरी पंचायत जा रहे वीर सिंह, हैप्पी, सुरेंद्र और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अब दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।
वहीं, कुल्लू एसपी डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि पुलिस की टीम इस दुर्घटना की जांच कर रही है। शवों को अपने कब्जे में लिया गया है. शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने भी चार लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि कुल्लू में पहले भी कई दुर्घटना के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। उसके बाद भी ऐसे हादसे लगातार हो ही रहे हैं। घाटी वाले इलकों में गाड़ियों को विशेष सावधानी से चलाने की जरूरत है, जिसे चालकों को समझना होगा तभी आने वाले समय में इन हादसों पर ब्रेक लगाया जा सकता है।