
आचार संहिता लगने के बाद पुलिस के हाथ लगे इतने करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च से आचार संहिता लागू है, तब से अब तक पुलिस नशा तस्कर और अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही में 21 अप्रैल 2024 तक 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब की बरामदगी हुई है।
वहीं, डीजीपी संजय कुंडू जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में लोकसभा की चार और विधानसभा के छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है। इसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जा सकती है। पुलिस की टीम इस बार निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने के लिए संकल्पित है। इसी बाबत नशा और शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जा रहा है और इनके खिलाफ मादक अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: रोहतांग दर्रा और कोकसर में बर्फबारी, आज और कल यलो अलर्ट
बताते चलें कि 16 मार्च से 21 अप्रैल तक पुलिस के हाथ 21807.907 लीटर देसी शराब, 5121.935 लीटर अंग्रेजी शराब, 1372.055 लीटर अवैध शराब, 1059 लीटर बीयर, 34.65 किलोग्राम चरस, 1528.74 ग्राम हेरोइन, 28170 नशीली दवाइयां, 152996 अफीम के पौधे, 4747 गाम गांजा, 6.09 ग्राम स्मैक, 24,76,365 रुपये की नगदी लगी है।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के कारण प्रदेश में 16 मार्च से आचार संहिता लागू हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद से 21 अप्रैल तक 05 सप्ताह के भीतर एक्साइज एक्ट के अंतर्गत 655 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 234 मामले दर्ज किए गए है। साथ ही 1,95,48,016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1,28,14,284 रुपये की अवैध शराब जब्त की गई। कारवाही करते हुए पुलिस विभाग द्वारा 72.2% लाइसेंस वाले हथियारों यानी 1,00,403 में से 68,944 लाइसेंस वाले हथियारों को भी जमा कर लिया गया है।