
सुकाबाग में सड़क हादसा, बाइक सवार चार युवक घायल
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत चौंतड़ा के सुकाबाग में गुरुवार देर रात एक बाइक हादसे में चार युवक घायल हुए हैं। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही। गंभीर रूप से घायल युवकों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर ऐहजू की तरफ से बाइक में सवार चार युवक आ रहे थे जो एक ही बाइक में सवार थे।
ये भी पढ़ें :SUJANPUR : दो राणाओं की सियासी अदला-बदली…और असमंजस में मतदाता
इस दौरान सुकाबाग के पास अचानक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और चारों युवक सड़क पर गिर गए। सड़क में घायल चार युवकों को एक महिला ने देखा। इसके बाद 108 एंबुलेंस और घट्टा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। वहीं, घायलों की पहचान अक्षय, सुनील, आकाश, अश्वनी सभी निवासी पस्सल के रूप में हुई हैं। घट्टा पुलिस चौकी प्रभारी संजीव जम्वाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।