सिंथेटिक खेल मैदान अणु में होगी जिला ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता : पंकज
पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 मई को, इसके बाद कोई पंजीकरण नहीं होगा, नंगें पांव नहीं दौड सकते हैं खिलाडी
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हमीरपुर जिला ऐथलेटिक्स संघ की वार्षिक प्रतियोगिता 10 व 11 मई को सिंथेटिक् खेल मैदान अणु में आयोजित की जाएगी। संघ की बैठक के उपरांत जिलाध्यक्ष पंकज भारतीय ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिन में आयोजित की जाएगी। 10 मई को अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 व पुरूष व महिला वर्ग की प्रतियोगिता रहेगी।
11 मई को अंडर 8 अंडर 10 व अंडर 12 समूह में बालक व बालिकाओं दोनों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता के आधार पर जून माह में होने वाली प्रदेष स्तरीय प्रतियोगिता व नार्थ जोन प्रतियोगिता के लिए भी खिलाडियों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 9 मई तय की गई है। इसके बाद किसी खिलाडी का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। कोई भी खिलाडी इस प्रतियोगिता में नंगें पांव नहीं दौडेंगा।
ये भी पढ़ें :शिमला के नेरवा में सड़क हादसा, तीन की मौत, एक गंभीर
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाडी 30मी, 40मी, 50मी, 60मी, 100मी, 200मी, 400मी, 600मी, 800मी, 1500मी, 2000मी, 3000मी, 5000मी, लंबी कूद, गोला फेंक, 4 गुना 100 मी मिक्स रिले रेस में भाग लेंगे। खिलाडी अपने साथ अपनी आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कापी लेकर आएगें।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए खिलाडी, कलब या फिर स्कूल महासचिव संदीप डडवाल पफोन नं 9418057867 या पिफर संगठन सचिव विजय राणा से फोन नंबर 9418060134 पर संपर्क कर सकते है। बैठक में परशुराम अवार्डी पुष्पा ठाकुर, उपाध्यक्ष विजय अतुल, महासचिव संदीप डडवाल, कोषध्यक्ष विजय राणा, सचिव अनिल शर्मा, सुनील धीमान, करण डोगरा, सूरज ठाकुर उपस्थित रहे।