
सिरमौर : स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, शिक्षक की मौत
पोल खोल न्यूज़ | सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के किशनकोट के समीप स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें आंज भोज स्थित शिवा गांव के अध्यापक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक खजान सिंह (55 वर्ष) सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे घर से ड्यूटी के लिए स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही स्कॉरपियो से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि खजान सिंह सखौली स्कूल में हिंदी के शिक्षक थे। शनिवार को स्कूल से छुट्टी के बाद वो घर आ गए थे। सोमवार को फिर से छुट्टी के बाद बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे, लेकिन वे हादसे के शिकार हो गए। इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक रमन मीना से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस भेज दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें :सिंथेटिक खेल मैदान अणु में होगी जिला ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता : पंकज
उधर, खजान सिंह की पत्नी और दो बेटों और एक बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा परिवार सदमे में डूब गया है। वहीं, दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने का भी प्रयास किया गया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस अपने अनुसार से मामले की जांच कर रही है।