
गौशाला में लगी आग में जलकर पिता की मौत, बेटा भी झुलसा
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंदर नगर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक गौशाला में आगे लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई, जबकि पिता को बचाने गए बेटे भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। घटना मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल की भराड़ू पंचायत के आलगाबाड़ी में एक गौशाला में आग लगने से बाप-बेटा झुलस गए, जिसमें 63 वर्षीय पिता अनिरुद्ध चौधरी की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि 35 वर्षीय बेटा सुरेश चौधरी बुरी तरह झुलस गया, जिसका स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें :टौणी देवी की शिक्षिका मीरां देवी ने पाठशाला को दिए 51000 रूपए, शुरू होगी शिखर छात्रवृति
जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध चौधरी गौशाला में पशुओं को चारा डालने गया गया था, इस दौरान अचानक से गौशाला में आग भड़क गई और अनिरूद्ध चौधरी आग की चपेट में आ गया। जैसे ही घटना का पता बेटे सुरेश को लगी तो वह पिता को बचाने गौशाला पहुंचा और खुद भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। वहीं, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अनिरुद्ध के शव को छत उखाड़ कर बाहर निकाला, जबकि सुरेश को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आग लगने से हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई, जबकि एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।