
अनुराग और कंगना भी मोदी की तरह दे रहे नफरती बयान : प्रेम कौशल
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
भाजपा का पटका पहनकर प्रत्याशी बनने वालों को यह बताना चाहिए कि अब मुख्यमंत्री से कैसे काम करवाएंगे क्योंकि हिमाचल की सरकार पूरे 5 साल चलेगी। कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो देश के लिए आरबीआई की ओर से आपात स्थिति के लिए खजाना रखा होता है वहां से भी मोदी ने सरकार चलाने को पैसे ले लिए। देश भर में सरकारी क्षेत्र में 35 लाख पद खाली पड़े हुए हैं बेरोजगारों के लिए इन्हें नहीं भरा जा रहा लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही इन्हें भर दिए जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले 15 लाख देने का जुमला बोलते थे लेकिन अब भ्रष्टाचार जो पैसा इकट्ठा हुआ है उसे जनता में बांटने की बात कर रहे हैं फाइव स्टार स्तर के भाजपा के कार्यालय बना रहे हैं वहां राशि कहां से आ रही है यह भी भाजपा को बताना चाहिए। नफरत भरी बयान बाजी के लिए भाजपा के नेता अब सुर्खियों में है कंगना राणावत अनुराग ठाकुर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही नफरती बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा का जन्म नहीं हुआ था तो उससे पहले चांद पर स्क्वाड्रन लीडर राकेश पहुंच गए थे, तब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे बात की थी।
ये भी पढ़ें: बिना मेहनत कुर्सी पाने का भ्रम अनुराग का चुनावों में होगा दूर: रायजादा
हवाई जहाज रेल सब कुछ पहले से चल रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि विरोधियों के प्रति प्रधानमंत्री का रवैया नकारात्मक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीमा और मर्यादा को लांघकर विरोधियों पर निम्न स्तर की शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं, सत्ता से बाहर होने पर कई लोगों को सलाखों के पीछे होना पड़ेगा क्योंकि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे और बांग्लादेश नया देश बना था, लेकिन प्रधानमंत्री सोचते हैं कि सब कुछ देश में बीते 10 वर्षों में ही हुआ है जबकि यहां भाजपा कार्यकाल में सब कुछ निजी हाथों में बेचा जा रहा है।