एक दिन राहत के बाद प्रदेश में 98 जगह जंगलों में भड़की आग
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में एक दिन की राहत के बाद फिर जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। एक ही दिन में प्रदेश भर के जंगलों में 98 स्थानों पर आग लगी है, जिसमें 826 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल राख हुए हैं। प्रदेश में एक अप्रैल से अब तक जंगलों में आग की कुल 808 घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं, जिसमें 7,700 हेक्टेयर क्षेत्र से अधिक में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।
गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक सबसे अधिक जंगलों में आग की 40 घटनाएं धर्मशाला सर्किल में दर्ज की गई हैं। बिलासपुर में पांच, चंबा में चार, हमीरपुर में 16, मंडी में सात, नाहन में सात, रामपुर में दो, शिमला में दो, सोलन में 14, डब्ल्यू नॉर्थ में एक आग की घटना वन विभाग ने दर्ज की है। बिलासपुर में 67.97 हेक्टेयर, चंबा में 22.5 हेक्टेयर, धर्मशाला में 303.55 हेक्टेयर, हमीरपुर में 126.5 हेक्टेयर, मंडी में 128.8 हेक्टेयर, नाहन में 99.08 हेक्टेयर, रामपुर में 10 हेक्टेयर, शिमला 11.5 हेक्टेयर, सोलन में 48.7 हेक्टेयर और डब्ल्यू नॉर्थ में 7.10 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगलों में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें :आज धर्मशाला में अमित शाह और रोहड़ू में मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा
आपको बता दें कि प्रदेश में हर रोज जंगलों में 50 से अधिक मामले आग लगने के सामने आ रहे हैं। कई क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण सिर्फ गुरुवार को मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी। अब फिर से आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं।