
सीएम योगी ने की अनुराग ठाकुर की तारीफ, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी तारीफ की। योगी ने कहा कि अनुराग ठाकुर जबसे युवा और खेल मंत्री बने तब से भारत का प्रदर्शन दुनियाभर की खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर हुआ है। युवा खेलेगा तो खिलेगा और जब युवा खेलेगा तो नशे से दूर रहेगा और हिमाचल को बनाने के साथ-साथ देश को भी बनाएगा।
ये भी पढ़ें: कर्मचारियों को लाभ देने के हिसाब से भाजपा का कार्यकाल एक काला अध्याय…..संदीप सांख्यान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा में काफी नुकसान हुआ। क्योंकि कांग्रेस ने हिमाचल का खूब दोहन किया। प्रेम कुमार धूमल जब मुख्यमंत्री थे तो नदियों का चेनलाइजेशन हुआ लेकिन कांग्रेस ने इसे तरजीह नहीं दी और जब आपदा आई तो हिमाचल में बहुत अधिक नुकसान हुआ। इसलिये हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल को वोट दें, जिससे केंद्र के साथ-साथ हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बने।