
संगठन विस्तार व चुनावों की तैयारी करें डोगरा : एनसीपी
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव और लोकसभा चुनावों के परिणामों के बाद हिमाचल प्रदेश एनसीपी अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा को हिमाचल के प्रभारी बृजमोहन श्रीवास्तव ने एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस से पहले दिल्ली बुलाया। उन्हें हिमाचल प्रदेश में संगठन के विस्तार पर जोर देने को कहा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव जो हिमाचल के प्रभारी है उन्होंने रविन्द्र सिंह डोगरा को निगम चुनावों, नगर पंचायत व पंचायत चुनावों सहित 3 साल बाद हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने को कहा है।
ये भी पढ़ें : मोदी सरकार का किसानों को सम्मान निधि देना सराहनीय कार्य: अर्चना चौहान
बृजमोहन श्रीवास्तव ने एनसीपी के स्थापना दिवस पर रविन्द्र सिंह डोगरा के ऊपर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि बहुत से कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विपरीत परिस्थितियों में दुसरी पार्टियों का दामन थाम लिया परंतु रविन्द्र सिंह डोगरा ने कभी भी एनसीपी को छोड़कर किसी अन्य पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं। गौरतलब है कि एनसीपी की स्थापना को आज 25 वर्ष हो चुके हैं और रविन्द्र सिंह डोगरा विगत 20 वर्षों से एनसीपी से जुड़े हुए हैं। रविन्द्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों को कहा भले ही सुजानपुर उपचुनाव में उन्हें अपेक्षाकृत वोट नहीं मिले लेकिन पार्टी ने उनका हौसला बढाया है और क्योंकि हमीरपुर, देहरा व नालागढ़ के उपचुनाव भी धोषित हो गए हैं इसलिए पार्टी ने आगे तैयारी करने को कहा है इसलिए वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं।