
-
बेजुबान जानवरों की जुबान बन कृष्णानगर की उषा पहुंची डीसी हमीरपुर के पास
-
जंगल की आग में मरे जानवरों और भूखे प्यासे भटक रहे जीव जंतुओं के लिए मांगी मदद
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
बाजार में इंसानों को गर्मी से राहत देने के लिए ठंडे पानी की कई छबीलें लगी हुई थी लेकिन कृष्णानगर की उषा ने पानी पीने से इंकार कर दिया। उषा व्याकुल और चिंता में थी क्योंकि हीरानगर और कृष्णानगर के जंगलों की आग में कई बेजुबान जानवर जल चुके थे। जो बचे थे वे जानवर पानी और खाने की तलाश में भटक रहे थे।
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास : भारत और चीन ने पुराना सिल्क रूट खोलने का निर्णय लिया
उषा बीमार बेटी का ऊना से हाल चाल पूछ वापिस कृष्णानगर लौट रही थी , जैसे ही उषा घर के पास पहुंची जंगल की आग में जले जानवरों की हड्डियां देख सिहर गई। मानवीय संवेदना जाग उठी और बिन कुछ सोचे समझे डीसी हमीरपुर के पास पहुंच गई।