
भाजपा के आशीष ने भरा नामांकन , जयराम, सुधीर, अनुराग, बिंदल रहे मौजूद
राजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भरा। नामंकन पत्र दाखिल करवाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, उनकी पत्नी मौजूद रहे।
इससे पूर्व गांधी चौक पर रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने जनता को सम्बोधित किया और भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में साढ़े तीन साल के मासूम की मौत
नामांकन दाखिल करवाने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का उनपर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा क्षेत्र की जनता एक बार फिर से उन्हें समर्थन देगी।
आशीष शर्मा ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बार-बार अनदेखी के चलते उन्होंने डेढ़ साल के अंदर ही विधायक पद छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा हमीरपुर की जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को प्रताड़ित किया गया था, जिसके फल स्वरुप यह चुनाव आए हैं।