एसबीआई फाउंडेशन द्वारा 17 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दी गई 170,000 रुपये की छात्रवृति
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम एसबीआई फाउंडेशन का एक बहुत बड़ा और सराहनीय प्रयास है। यह एसबीआई फाउंडेशन की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) योजना का हिस्सा है। यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम कक्षा 6 से 12 में नामांकित उन मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आशा की किरण है। जिन्होंने अकादमिक उत्कृष्टता दिखाई है और जिनके परिवारों की आय कम है। इसी कड़ी में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के 17 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उनके खाते में 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति आ चुकी है।
यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने बताया कि एसबीआई आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2024 एसबीआई फाउंडेशन की उसके शिक्षा क्षेत्र – इंटीग्रेटेड लर्निंग मिशन (आईएलएम) के तहत एक पहल है। सरकारी स्कूलों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें समय पर सही मार्गदर्शन एवं सही अवसर मिले तो वे भी भविष्य में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने एसबीआई मैनेजमेंट विशेष कर क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कौंडल ने आज पाठशाला की ओर से स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें : ब्यास नदी के किनारे जाने से करें परहेज, पंडोह डैम से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी
सीनियर एसोसिएट राकेश रांगड़ा का इस छात्रवृत्ति के लिए सहयोग करने के लिए बच्चों और अभिभावकों कि ओर से धन्यबाद किया और उम्मीद जताई कि इस तरह का प्रोत्साहन बच्चों को और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेगा वहीँ इस छात्रवृति को पाने वाली सुहानी, तन्वी, रितिका, श्रेया, रचना, मुस्कान, नाशिता, रिजुल, भावना, गीतिका, सुनिधि, आर्यन, प्रियांशु, तमन्ना, श्रद्धा, अंश और अंशिका का कहना है कि वे इस राशि का उपयोग अपने कैरियर से संबधित किताबें खरीदने में करेंगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कौंडल ने भी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि एसबीआई फाउंडेशन इस योजना को लागू करने और जरूरतमंद छात्रों तक भी पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है और उन्हें ख़ुशी है कि इस पाठशाला के इतने सारे बच्चे अपनी प्रदर्शन के चलते इस छात्रवृति को हासिल कर कर पाए हैं और वो आगे भी ऐसे होनहार बच्चों को ऐसे ही बढ़ावा देते रहेंगे। इस अवसर पर सभी बच्चों को बैंक की ओर कापियां और पेन वितरित भी किये गए, जबकि इस दौरान, उप- प्रबंधक संजय राणा , ब्रांच मेनेजर ललित कुमार, नोडल अधिकारी कृष्ण चंद, करियर सेल के प्रभारी बलबीर कुमार एवं कमल किशोर सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।