सरकारी बस से टकराई बजरोल के सैनिक की बाइक, मौत
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
सुजानपुर थाना के तहत सरकारी – बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में 40 वर्षीय सैनिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी बजरोल के रूप में हुई है। सुरेश कुमार भारतीय सेना में तैनात है और वह घर छुट्टी पर आए हुए थे।
शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे के करीब वह सुजानपुर से अपने घर बजरोल की तरफ जा रहा था। जबकि, बस हमीरपुर से वाया बजरोल होकर जंगलबैरी की तरफ आ रही थी। भटलंबर गांव के पास एक मोड़ पर मोटरसाइकिल और बस में टक्कर हो गई। यहां पर सड़क बेहद तंग थी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: कोल्हूसिद्ध में चलती कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, बाल बाल बचा चालक
जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सैनिक अपने पीछे पत्नी और सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को छोड़ गया है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार की पूरी जिम्मेवारी सुरेश पर ही थी। इस बारे में एसएचओ सुजानपुर मस्तराम नायक ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज क लिया गया है।