ग्रामीणों द्वारा दरकोटी में यातायात बाधित करने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के तहत ग्रामवासियों द्वारा सड़क और गाड़ियों को रोककर लोगों को असुविधा पहुंचाने पर यातायात/ अभियोग धारा 126(2) ,189(2) भारतीय न्याय सहिंता के तहत पंजीकृत किया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस थाना सदर हमीरपुर में गांव दरकोटी के ग्रामवासी सड़क निर्माण में जुटी कंपनी की कार्यप्रणाली और जल शक्ति विभाग की अनदेखी के खिलाफ आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर गए थे।
इससे एनएच पर रोड़ जाम हुआ तथा आने जाने वाली गाड़ियां रुकी होने के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस बीच साइट इंजीनियर के साथ धक्कामुक्की का मामला भी सामने आया था। साइट इंजीनियर ने लोगों को समझाने का प्रयास भी किया था लेकिन आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर कर जोरदार विरोध किया। इस बीच लोगों ने प्रशासन , विभाग और निर्माण कंपनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए तथा ट्रैफिक को जाम कर दिया था।