जेल से निकलते ही दंपति ने फिर से शुरु कर दी नशे की तस्करी, गिरफ्तार
पोल खोल न्यूज़ | सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पुलिस थाना कालाअंब क्षेत्र के सलानी गांव में पिछले साल जुलाई महीने में पुलिस ने एक घर में दबिश देकर चिट्टे और हेरोइन का अवैध धंधा करने वाले एक दंपति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था। वहीं, जेल के बाहर आने के बाद ये दंपति एक बार फिर से नशा तस्करी का धंधा करने लगे। पुलिस ने इनके घर की तलाशी ली, जिसमें उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि आरोपी पति-पत्नी सुरेश कुमार और बबली उर्फ बेबी के घर पुलिस एक बार फिर तलाशी लेने पहुंची। इस दौरान पुलिस को इनके पास से फिर से चिट्टा बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कालाअंब पुलिस ने सूचना पर आरोपी महिला बबली के घर पर दबिश देकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यहां से पुलिस ने एक डिब्बी में छिपाए गए 5 ग्राम चिट्टे को बरामद किया। इस मामले में भी पुलिस बैकवर्ड लिंकेज को खंगाल रही है।
दंपति के घर से दोबारा 5 ग्राम चिट्टा बरामद होने की जानकारी एएसपी योगेश रोल्टा ने दी। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला बबली उर्फ बेबी पिछले साल भी सलानी में सुरेश कुमार के साथ ही 31 ग्राम चिट्टे के साथ दबोची गई थी। इस दौरान पुलिस ने मौके से 2 युवाओं को भी नशा करते हुए रंगे हाथों दबोचा था। यह मामला भी पिछले साल जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में ही सामने आया था। उस समय भी पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि आरोपी महिला ही नाहन में चिट्टा सप्लाई की कमान संभाले हुए थी।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर महिला बबली और सुरेश कुमार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था, लेकिन जेल से बाहर आते ही महिला सहित दोनों आरोपियों ने एक बार फिर से नशे का यह अवैध कारोबार शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी बबली और उसके पति सुरेश को 6 ग्राम चिट्टे के साथ सलानी स्थित उनके घर से रंगे हाथ धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हजारों रुपये की नकदी भी बरामद की है।
वहीं, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा कि पिछले साल भी आरोपी दंपति बबली और सुरेश को पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन जेल से बाहर आते ही फिर से दोनों ने नशे का कारोबार शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।”
बताते चलें कि कि इसी महीने 14 से 26 जुलाई के बीच सिरमौर जिला पुलिस ने नशा तस्करी के दो बड़े मामलों का खुलासा किया और 9 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। वहीं, दंपति बबली और सुरेश को गिरफ्तार करने से पहले नाहन पुलिस ने नशे की खेप और ₹24.40 लाख कैश के साथ आरोपी बाप-बेटा और पोते को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में भी एसआईटी अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 5 आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। वहीं, रविवार को दबोचे गए हरियाणा के 2 नशा तस्करों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।