सुन्नी डैम से आज मिले दो शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
रामपुर के समेज गांव में बादल फटने से हुई त्रासदी के बाद आज पांचवे दिन सुन्नी डैम के करीब डोगरी से दो डेड बॉडी रिकवर की गई हैं। एक शव 14 से 17 साल की लड़की और दूसरा शव पुरुष का बताया जा रहा है। बीते कल भी सुन्नी डैम से एक युवती का शव बरामद किया गया था। ये शव समेज गांव में बाढ़ के कारण लापता हुए लोगों के हो सकते हैं, लेकिन अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की का शव सही हालात में है। वहीं पुरुष की शव क्षत विक्षत है, चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है। कुल्लू प्रशासन को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सुन्नी के लिए भेज दिया गया है। सर्च ऑपरेशन तीव्र गति से चला हुआ है।
बीते कल भी सर्च ऑपरेशन के दौरान घटना स्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर नोगली से पीछे डकोलढ़ में दो शव सतलुज के किनारे बरामद हुए थे। दोनों शव काफी क्षत-विक्षत हालात में थे. चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही थी। कुल्लू प्रशासन को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई थी। गौरतलब है कि रामपुर में 31 जुलाई को बादल फटने के बाद 36 लोग लापता हैं उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है।
आपको बता दें कि समेज गांव में बादल फटने की घटना के बाद कुछ लोगों के सतलुज नदी में बहने की संभावना है। ऐसे में इनकी तलाश के लिए समेज से करीब 120 किलोमीटर दूर सुन्नी-तत्तापानी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है, क्योंकि बादल फटने और बाढ़ जैसी घटना होने पर 90 फीसदी शव कोल डैम साइट में शिमला-मंडी जिले की सीमा पर स्थित दोगरी गांव के आसपास ही मिलते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुरुवार दोपहर से पुलिस और प्रशासन की टीमें यहां सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं।