आज मौसम साफ, कल और परसों बारिश का येलो अलर्ट
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, 27 और 28 अगस्त को अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 29 से 31 अगस्त तक प्रदेश में फिर से साफ रहने के आसार हैं। रविवार को राजधानी शिमला में सुबह के समय मौसम साफ रहा। दोपहर बाद बादल झमाझम बरसे। शाम को फिर शहर में मौसम साफ होने के साथ धूप खिली।
ये भी पढ़ें : कन्या पक्ष ने सुजानपुर के पूर्व एसएचओ सहित लड़के, मां और पिता के खिलाफ डराने धमकाने की एएसपी को सौंपी शिकायत
धर्मशाला, ऊना, सोलन, कुफरी, नारकंडा, जुब्बड़हट्टी में भी बारिश हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में रविवार को मौसम मिलाजुला रहा। शनिवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 17.0, धर्मशाला-सोलन में 20.0, ऊना में 20.2, नाहन में 23.9, मनाली में 16.6, कांगड़ा में 22.0, मंडी में 21.3, बिलासपुर में 23.4, हमीरपुर में 23.3 और चंबा में 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
उधर, शनिवार रात को शिमला, धर्मशाला, ऊना, पालमपुर, सोलन, मनाली, मंडी, जुब्बड़हट्टी, बरठीं और कसौली में बारिश हुई। रविवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35.3, भुंतर में 34.0, ऊना में 33.6, कांगड़ा में 33.2, हमीरपुर में 32.3, मंडी में 31.2, सोलन में 30.5, धर्मशाला में 29.9, नाहन में 29.2, मनाली में 24.8 और शिमला में 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।