हमीरपुर जिला में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, रंग-बिरंगी लाइटों से सज गए कान्हा के झूले
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
कृष्ण जन्माष्टमी आज सोमवार को धूमधाम से मनाई जा रही है। विभिन्न मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं और सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में कान्हा के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। हमीरपुर जिला के बारी मंदिर टौणी देवी, पंजोत, आवाहदेवी, ऊहल, उटपुर , सुजानपुर, बड़सर, मेहरे, नादौन, बस्सी भोरंज, जाहू इत्यादि क्षेत्रों में भगवान कृष्ण के जन्म पर भजन कीर्तन के विशेष कार्यक्रम आयोजित लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Cabinet meeting Decision: पुलिस विभाग कर्मचारियों की रियायती बस सुविधा हुई बहाल
रात्रि पूजन के लिए भक्तों के लिए खास व्यवस्था की गई है। बड़े मंदिरों को चौबीस घंटे खुला रख पूजा अर्चना का दौर चला हुआ है। बारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में 27 अगस्त को भंडारे आयोजित किए जा रहे हैं।