हर युवा की आवाज हूं, युवा कांग्रेस चुनावी कार्य शैली से नाराज हूं : सुक्रांत
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
पूर्व में रहे तीन बार चयनित युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता सुक्रांत भाटिया ने अपने बयान जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव चल करवाए जा रहे है जो की हर युवा वर्ग के लिए राजनीति से जोड़ने और अपनी आवाज निष्पक्षता से रखने का एक माध्यम होता है। इस चुनाव में कोई भी युवा जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष तक की हो स्वतंत्र रूप से चुनाव में भाग ले सकता था। लेकिन चुनावी प्रक्रिया अब जी का जंजाल बन चुकी है ,क्योंकि दिशा निर्देश सपष्ट ही नही हैं। पहले जहां कहा गया की सबके लिए बराबर का मौका है जिसमे कोई भी भाग ले सकता है इसकी नॉमिनेशन शुल्क तय किया गया । पहले तो नॉमिनेशन शुल्क काफी हद तक न्यायसंगत नहीं है जहां बेरोजगार युवाओ से 6-7 हजार बसुलना मुझे नहीं लगता जायज है। फिर भी युवाओं ने इच्छानुसार प्रकिया मे भाग लिया।
उनके नॉमिनेशन को एक्सेप्ट किया गया और उसके बाद होल्ड कर दिया गया और ये बताया गया की स्टेट के लिए चुनाव वही लड़ सकते है जो की पहले से सिलेक्टेड है। इस वजह से युवा ठगा महसूस कर रहा है ये तो एक तरह से नाइंसाफी है । जो इन युवाओं के साथ हुई है। अगर नेताओं के कुछ चहेतों से चुनाव लडाना था तो ये बात पहले ही बता देनी चाहिए थी। टर्म एंड कंडीशंस पहले से ही तय होने चाहिए थे । आखिर इनके साथ धोखा क्यों किया गया। ये चुनाव सीधी तौर पर उन युवाओं के साथ पक्षपात है जो अपनी आवाज उठाने के लिए राजनीति मे आना चाहते है लेकिन अब ये सिद्ध हो गया है की सिर्फ राजनीति अब पक्षपात की धुरी पर टिकी हुई है।
ये भी पढ़ें :विश्व हिन्दू परिषद का 60वां स्थापना दिवस समारोह धूम धाम से आयोजित
आंकड़ों के अनुसार प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु 18 नॉमिनेशन हुए हैं जिसमें तीन को रिजेक्ट और दो को अंडर रिव्यू रखा गया है इस प्रकार प्रदेश महासचिव पद हेतु 57 आवेदन हुए जिसमें से 31 को स्वीकार किया गया और बाकी 26 को ऑन होल्ड रखा गया है इसी तरह जिला स्तर पर विधानसभा स्तर पर कई आवेदन अंडर रिव्यू रखे गए हैं। सुक्रांत ने कहा कि उन्हें अपने शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है कि वह हिमाचल के युवाओं के अनदेखी नहीं करेंगे इस संदर्भ में राष्ट्रीय प्रभारी कृष्ण अल्वारु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी समर्थ मिश्रा इलेक्शन इंचार्ज, वह हमारे नेता राहुल गांधी को मेल के माध्यम से अवगत करवा दिया गया है। उम्मीद है की यूथ कांग्रेस इलेक्शन कमीशन अथॉरिटी सभी साथियों के साथ न्याय करेगी।