आज आंगनबाड़ी केंद्र धार में एएलएमएससी की मीटिंग और पोषाहार माह मनाया गया। इसकी अध्यक्षता वार्ड मेंबर वंदना कुमारी ने की। मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों को पोषाहार के महत्व के बारे में बताया गया।
पोषण के इन पांच सूत्रों से कुपोषण पर लगेगी लगाम
जन्म से लेकर 2 साल तक की अवधि शामिल है, जन्म के 1 घंटे के अंदर मां का दूध पिलाना, 6 माह तक केवल मां का दूध, 6 माह के बाद ऊपरी आहार, एनीमिया की रोकथाम इन सभी पहलुओं के बारे में सीबीई में चर्चा की गई। इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम कुमारी, आंगनबाड़ी सहायिका पानो देवी, सागरी देवी, पूजा देवी, पिंकी देवी, बीना देवी, बबिता ठाकुर आदि लोगों ने भाग लिया।