पुलिस ने गिरफ्तार किया नालागढ़ थाने का पूर्व एसएचओ, दंपत्ति को प्रताड़ित करने के मामले में डीएसपी समेत चार पुलिस कर्मी अभी भी फरार
पोल खोल न्यूज | नालागढ़
पुलिस थाना नालागढ़ में दंपत्ति के साथ मारपीट व प्रताड़ित करने के मामले में एसआईटी ने एक और पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने नालागढ़ थाना के पूर्व एसएचओ को धर्मशाला से गिरफ्तार किया है। पूर्व एसएचओ को सोमवार शाम नालागढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
डीएसपी सहित चार पुलिस कर्मी अभी भी फरार
बता दें कि इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पूर्व महिला हैड कांस्टेबल को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले में अभी भी डीएसपी समेत चार पुलिस कर्मी फरार है, धरपकड़ के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी रिजेक्ट कर दी थी बेल एप्लीकेशन
जानकारी के मुताबिक प्रताड़ना के इस मामले में पूर्व एसएचओ ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिसे विगत 13 सितंबर को कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद ही सोमवार को उसने एसआईटी के समक्ष सरेंडर कर दिया, जिसे एसआईटी ने गिरफ्तार करते हुए नालागढ़ कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया।
ये भी पढ़ें:सोलन और सिरमौर में भूस्खलन, एनएच पर गिरा मलबा, मकान और तीन वाहनों को नुकसान
यह है मामला
काबिलेजिक्र है कि नालागढ़ पुलिस थाना में दंपत्ति को प्रताड़ित करने के मामले में हाई कोर्ट के आदेशो पर 27 दिसंबर, 2023 को छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 330, 331, 354, 294, 509 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था।
थर्ड डिग्री प्रयोग करने के गंभीर आरोप
इन सभी पुलिस कर्मियों पर रिमांड के दौरान थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल कर दपंत्ति को प्रताडि़त करने का आरोप है। महिला हैड कांस्टेबल और इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद अब एसआईटी को डीएसपी लखबीर ,सब-इंस्पेक्टर अशोक राणा, कांस्टेबल सुनील और एएसआई कल्याण की तलाश है। सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब हैं और गिरफ्तारी से बच रहे हैं।
एविडेंस भी डिलीट कर दी
राज्य उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर मामले से संबंधित 39 दिन की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी डिलीट कर दी थी। इस मामले के शिकायतकर्ता पति-पत्नी के खिलाफ जबरन वसूली व जाली सर्टीफिकेट के मामले में भी कार्रवाई चल रही है।
क्या कहते हैं एएसपी प्रवीण धीमान
एएसपी प्रवीण धीमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि दंपत्ति के साथ मारपीट मामले में पूर्व एसएचओ को धर्मशाला से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।