
आंगनवाडी केंद्र चाहड़ में लिया गया बच्चों की लम्बाई व वजन
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
आंगनवाडी केंद्र चाहड़ में 6 माह से 3 वर्ष व 5 वर्ष के बच्चों का लम्बाई व वजन लिया गया। इसके साथ ही सीबीई भी मनाया गया। आंगनवाड़ी कार्यवाही सीता देवी ने बताया कि जिस दिन बच्चों की लंबाई व वजन की तारीख निर्धारित की जाए, हमारी कोशिश होती है कि इसमें कोई भी बच्चा ना छूट पाए, यह संकल्प लिया गया। इसीलिए हर माह 5 तारीख को वजन लिया जाएगा, ताकि हम अपने बच्चों का लंबाई व वजन लेकर सही समय पर बच्चों के विकास की जानकारी ले सकें। जो बच्चे कमजोर हैं उन्हें सही समय पर पहचान कर आगे रेफर कर सकें और उसमें पर सही ढंग से देखभाल करके सामान्य में ला सकें। वहीं, इस तरह विकास निगरानी के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया।