चंबा घटना को विपक्ष द्वारा राजनीतिक रंग देना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रेम कौशल
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
चंबा ज़िला के सलूणी क्षेत्र में युवक की बेरहमी से की गई हत्या हिमाचल की संस्कृति और शांतिप्रिय प्रदेश की छवि पर एक काले धब्बे की तरह है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कही। उन्होंने कहा कि इस घृणित और अमानवीय अपराधिक घटना को विपक्ष के नेताओं द्वारा राजनीतिक लाभ लेने के अवसर की तरह इस्तेमाल करने की बजाए संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए। कौशल ने कहा कि यदि विपक्षी नेताओं के पास इस अपराधिक घटना से संबधित कोई सुझाव है तो वह सरकार एवं मुख्यमंत्री से इस विषय में चर्चा कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि ऐसी अपराधिक घटनाओं का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता और इस पूरे मामले में पुलिस पूरी पारदर्शिता एवं दृढ़ता से कार्यवाही कर रही है इसलिए विपक्ष को इसे एक राजनीतिक मुद्दे के नजरिए से देखने की बजाए सकारात्मक दृष्टिकोण अपना कर प्रदेश में कानून व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए । प्रेम कौशल ने कहा कि यह प्रदेश हम सबका है और इसमें सद्भावना और खुशहाली कायम रखना हम सबका दायित्व है।