
आंगनवाड़ी केंद्र झनिक्कर में मनाया गया अन्नप्राशन संस्कार
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
आज आंगनबाड़ी केंद्र झनिक्कर में समुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य पूनम कुमारी ने की। इसमें राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत कृषिव चौहान सुपुत्र सीमा देवी व राजीव कुमार का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुमलता द्वारा अंकुरित चने का पेस्ट बनाया, जिसे कृषिव चौहान को खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्र चाहड़ में सामुदायिक सहयोग से मनाया सीबीई पोषण दिवस
अन्नप्राशन हिन्दू धर्म का एक संस्कार है जिसमें में बच्चे को मां के दूध के अलावा ठोस भोजन खिलाया जाता है। अन्नप्राशन संस्कार हिन्दू धर्म के 16 संस्कारों में से 7 वां संस्कार है। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुमलता सहायिका रजनी कुमारी आशा कार्यकर्ता पूनम कुमारी आशा फेसिलेटर रक्षा देवी , सीमा देवी व समुदाय के लोग शामिल रहे।