Shimla : नेरवा में स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो घायल
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के चाैपाल क्षेत्र में दो दिन के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बुधवार रात को नेरवा से लगभग 15 किलोमीटर दूर शामठा-टिक्करी मार्ग पर पीपलाह नामक स्थान पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में दो लोगों की माैत हो गई। हादसे के समय गाड़ी में चार लोग सवार थे। इसमें एक स्थानीय व्यक्ति व तीन बिहारी के थे। दो लोगों की मौके पर ही माैत हो गई है, जबकी दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें :अनुशासित स्वयंसेवक देश के सुनहरे भविष्य की उम्मीद : सुरेश ठाकुर
मृतक की पहचान प्रताप हंसटा(38) पुत्र रती राम गांव, बासरा टिक्करी के रूप में हुई है। दूसरा मृतक बिहार का रहने वाला था । दो अन्य बिहारी निवासी घायलों को सिविल अस्पताल नेरवा में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। उधर, मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें, मंगलवार को भी चाैपाल-पुलबाहल मार्ग पर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई थी।