डंके की चोट पर : सीएम के दो दिन के हमीरपुर दौरे में हाशिए पर चल रहे कांग्रेसी नेताओं में दिखी आगे आकर हाइलाइट होने की होड़, सीएम के वन टू वन मिलने से फरियादी खुश
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का शनिवार और रविवार को हमीरपुर और नादौन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा सुखद रहा। इस दौरान हमीरपुर नगर में करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए से किए गाए विकास कार्यों और सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण सीएम सुक्खू ने कर लोगों के बीच व्यवस्था परिवर्तन का बेहतरीन संदेश दिया गया।
हमीरपुर उपचुनाव हरवाने वाले कांग्रेसियों में दिखी बेचैनी
सीएम के इस दौरे में हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को हरवाने के लिए सक्रिय रहे कांग्रेसियों में बैचेनी दिखी। यही वजह थी कि अब तक हाशिए पर चल रहे इन नेताओं ने अपनी छवि निखारने के लिए शहर में बड़े बड़े बैनर लगवा दिए। हालांकि इससे उन्हें आत्म संतुष्टि तो हुई होगी लेकिन लोगों की नजरों में वे अभी भी उसी स्थान पर हैं जहां दो साल पहले थे। अभी भी इन्हें अपनी छवि निखारने के लिए और विनम्र होना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें :सोशल मीडिया पर एचआरटीसी ड्राइवर को अधिकारियों के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी, बर्खास्त
सीएम की वन टू वन मुलाकात से फरियादी खुश
रविवार सुबह सर्किट हाउस के प्रांगण में सीएम सुक्खू जिस तरह आम जनता से अकेले में वन टू वन मिले उससे फरियादियों में खुशी है। सीएम का इस तरह से मिलना जनता में अच्छा संदेश दे गया। सीएम कई लोगों को नाम लेकर अपने पास बुला उनकी बात सुनते दिखे।
विवेक कटोच, अजय शर्मा, राजेश ठाकुर को मिली तरजीह
सीएम के दौरे की एक अलग झलक कांग्रेस नेता विवेक कटोच , एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा और जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की सक्रियता के रूप में भी दिखी। तीनों कांग्रेसी नेताओं को सीएम ने कई बार बुला बुलाकर फीडबैक ली। इसके अलावा युवाओं की रोजगार की समस्या को लेकर भी गंभीरता से सुना गया।
ये भी पढ़ें :करवाचौथ की खरीदारी करने गई 3 बच्चों की मां फरार, घर से गहने और कैश गायब
विधायकों में सुरेश और कैप्टन रहे अंग संग , डॉक्टर पुष्पेंद्र पर भी रही नजरें
सीएम टुअर में भोरंज के विधायक सुरेश कुमार तथा सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अंग संग रहे। दोनों विधायकों ने कई जन प्रतिनिधि मंडलों को सीएम से मिलवा जन समस्याएं हल करवाई। हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र बेशक पोस्टरों , बैनरों और फ्लेक्स में न दिखे लेकिन सीएम की नजरों में उन्हें पहले से अधिक तरजीह मिली। उन्होंने बेबाकी से सीएम के सामने हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र के विकास की बातें रखीं जिसे सीएम ने गंभीरता पूर्ण सुन पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
प्रशासन भी दिखा चुस्त दुरुस्त
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे के दौरान जिला प्रशासन ने भी अपनी जिम्मेवारी बेहतरीन ढंग से निभाई। डीसी , एसपी और एडिशनल एसपी की टीम ने सीएम के व्यस्त दौरे के बावजूद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सीएम से मिलने वालों के लिए अच्छी व्यवस्था कर लोगों का दिल जीत लिया। कुल मिलकर सीएम के इस टुअर में सभी खुश दिखे। लेकिन आज तक हाशिए पर रहने वाले और हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में एंटी कांग्रेस काम करने वाले कुछ स्वयंभू नेता बेचैन दिखे ।