आबकारी और कराधान विभाग की होगी अपनी पुलिस फोर्स, 1,088 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे के कारोबार को रोकने और कर चोरी के मामलों को रोकने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग के पास अपनी पुलिस फोर्स होगी। पुलिस विभाग में 1,088 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। इसमें 708 पुरुष और 380 महिला कांस्टेबल की भर्ती होनी है। इनमें से पुलिस के जवानों को आबकारी एवं कराधान में भेजा जाना है। विशेष पुलिस कांस्टेबल नशे की रोकथाम के लिए भर्ती किए जा रहे हैं।
बता दें कि भर्ती परीक्षा पास करने वालों का डोप टेस्ट भी होना है। आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से सरकार को भी अपनी पुलिस फोर्स के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। कई राज्यों में आबकारी एवं कराधान विभाग के पास अपनी पुलिस है। अधिकारियों का मानना है कि वह जब भी कर चोरी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जाते हैं तो मौके पर पुलिस नहीं मिलती। इस वजह से उनका काम प्रभावित होता है और अधिकारियों और निरीक्षकों को पकड़े गए मामलों में जान के जोखिम का भी डर भी बना रहता है।
ये भी पढ़ें : महिला मनरेगा कामगारों को घर बनाने के लिए मिलेंगे तीन लाख, पढ़ें पूरी खबर….
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल पुलिस भी चाह रही है कि आबकारी एवं कराधान विभाग के पास अपनी पुलिस हो। वहीं, प्रदेश में पहले भी कई ऐसी आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं जब ईटीओ चेकिंग पर जाते हैं और वह कर चोरी के मामले पकड़ते हैं तो उन पर जानलेवा हमले हुए हैं। ऐसे में संबंधित थाना और चौकी इंचार्ज को पुलिस भेजने के लिए आग्रह करना पड़ता है। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ओंकार शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग में कांस्टेबलों की नई भर्ती होने जा रही है। यह मामला ध्यान में है। इस पर विचार किया जाना है।