गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल
संजय कुमार । ऊहल
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की भटेड पंचायत के भटेड गांव में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक विकास कुमार आर्मी में कार्यरत था, जो कि कुछ ही दिन पहले छुट्टी पर घर आया हुआ था।
घायल को टोनी देवी अस्पताल में भेजा गया है जहां पर उसका उपचार जारी हैं। ग्राम पंचायत भटेड़ प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि विकास कुमार (24) व एक अन्य युवक की निखिल कुमार (22) के साथ अपने गांव की तरफ जा रहा था कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कि विकास कुमार की मौत हो गई जबकि निखिल कुमार घायल हो गया। निखिल कुमार का इलाज टोनी देवी अस्पताल में जारी है।
ये भी पढ़ें:15 दिन में नए रूप में नजर आएगा ऐतिहासिक कोल्हूसिद्ध मंदिर, एनएच निर्माण कंपनी कर रही पुनर्निर्माण
पुलिस ने बताया कि ने बताया कि विकास कुमार निवासी भटेड निखिल के साथ गाड़ी में अंदराल गांव गया हुआ था। वापसी पर आते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 50 से 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर लोगों ने गाड़ी में बैठे हुए विकास कुमार और निखिल कुमार को बाहर निकाला। दोनों को टोनी देवी अस्पताल ले जाया गया। जिनमें विकास कुमार की मौत हो गई जबकि निखिल कुमार का इलाज जारी है।