आज दिवाली पर समय से करें पूजा संपन्न, शाम 5 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
साल के सबसे बड़े त्योहार में से एक है दिवाली। जोकि प्रतिवर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर दीपावली मनाई जाती है। इस साल 31 अक्टूबर, गुरुवार के दिन दिवाली मनाई जा रही है। दिवाली पर सभी दीप जलाते हैं, घर को सजाते हैं, मिठाइयां और पकवान बनाते हैं और घर में दिवाली की पूजा करते हैं। दिवाली पर पूरे मनोभाव से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। माना जाता है कि दिवाली की पूजा संपन्न करने पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद घर-परिवार को मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ऐसे में दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का कौनसा समय शुभ है और शहरों के हिसाब से अलग-अलग शुभ मुहूर्त कौनसे बन रहे हैं जानें यहां।
ये भी पढ़ें: आखिर दिवाली पर क्यों होती है लक्ष्मी-गणेश की पूजा, जानें यहाँ
दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त
दिवाली के दिन प्रदोष काल में पूजा संपन्न की जाती है। इस साल पंचांग के अनुसार, दिवाली की अमावस्या तिथि की शुरूआत 31 अक्टूबर दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 1 नवंबर की शाम हो जाएगा। ऐसे में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। वृषभ लग्न शाम 6 बजकर 25 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक है। पूजा का एक और शुभ मुहूर्त महानिशीथ काल में 31 अक्टूबर की ही रात 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इन शुभ मुहूर्त में सभी पूजा कर सकते हैं। इसके अलावा शहरों के हिसाब से जो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं उनमें दिवाली पूजा की जा सकती है।
दिवाली के शुभ अवसर पर पूजा संपन्न करने के साथ ही घर को सजाना, रंगोली बनाना, दीये लगाना और फूलों और लाइट वाली लड़ियां टांगना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन घर की अच्छे से सफाई की जाती है। पकवान बनाए जाते हैं। घर में पूजा करने के बाद पड़ोसियों और दोस्तों को प्रसाद व उपहार भी दिए जाते हैं।