
मामला दर्ज होने के बावजूद नहीं खाली की भूमि, प्रशासन व पुलिस सख्त कार्रवाई के पक्ष में
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर – हमीरपुर मुख्य मार्ग नजदीक नरहोली पुल के पास सरकारी भूमि पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हाथों को नियंत्रण दे रहा है। सब्जी इत्यादि खरीदने के लिए रोजाना यहां पर दर्जनों वाहन मुख्य सड़क पर रुक जा रहे हैं, जिसके चलते सुजानपुर – हमीरपुर मुख्य मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुजानपुर पुलिस ने यहां पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और मामला दर्ज करने के बाद निर्देश दिए थे कि आगामी 24 घंटे के भीतर इस स्थान को खाली कर दिया जाए अन्यथा प्रशासन की मौजूदगी में सड़क पर सजाया गया सारा सामान जप्त कर लिया जाएगा।
संबंधित निर्देश दिए हुए आज लगभग एक हफ्ता हो गया, लेकिन मुख्य मार्ग के इस चौक पर अभी तक दुकानदारी वैसे ही चल रही है और यह पर वाहनों का जाम भी वैसा ही लग रहा है। हादसों से बेखोफ लोग यहां पर खड़े होकर सामान खरीद रहे हैं, लेकिन अगर उसे स्थान पर कोई गाड़ी उतराई के ऊपर अपना नियंत्रण खो बैठे तो यहां जान और माल का भारी नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें :हिमाचल में बनीं संक्रमण, बुखार, बीपी समेत 38 दवाओं के सैंपल फेल
संबंधित विषय पर थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले उसे स्थान पर जाकर मुख्य सड़क के किनारे पर दुकानदारी सजाए बैठे दो दुकानदारों के चालान किए थे। स्क्रीन पर मुकदमा भी दर्ज किया था और दुकानदारी हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक वहां से दुकानदारी नहीं हटाई गई है, जिसके चलते आप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने एक बार पुनः अपील करते हुए वहां पर अतिक्रमण कर रहे व्यापारी वर्ग से कहा कि अपने आप उसे स्थान को खाली कर दें पुलिस को सख्त कार्रवाई अमल में लानी पड़ेगी।