
सुजानपुर टिहरा कॉलेज में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर टिहरा स्थित उत्कृष्ट महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के द्वारा एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ. विभा ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है, जो मुख्यतः जानकारी और शिक्षा की कमी के कारण फैल रही है। उन्होंने सभी को इस बीमारी के प्रति सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियों का पालन करने का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें : Himachal : नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी, ग्लेशियरों को नुकसान
कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ. सुमन, डॉ. उमा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शशि शर्मा, प्रो. निर्मला और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। यह रैली एनएसएस रेड रिबन क्लब, रोवर्स-रेंजर्स और इको क्लब के सहयोग से आयोजित की गई।
छात्रों ने महाविद्यालय से सुजानपुर बाजार होते हुए सचिवालय तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने नारों और पोस्टरों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को एड्स के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एड्स को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना और इस बीमारी के रोकथाम के लिए लोगों को शिक्षित करना था।