
टौणी देवी में एचआरटीसी बस खराब, 1 घंटे तक जाम से यात्री परेशान
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
टौणी देवी में सुबह करीब 8:40 बजे धर्मपुर डिपो की एचआरटीसी की जम्मू रूट की एक बस का टायर पंचर हो गया। तंग सड़क होने के कारण बस को ठीक करने में और ज्यादा समय लगा, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। यात्री और वाहन चालक इस घटना से काफी परेशान हुए। करीब 1 घंटे बाद, सुबह 9:30 बजे के आसपास, बस ठीक होने के बाद यातायात सुचारू हो सका।
ये भी पढ़ें :हिमाचल में 921 लोगों को मिलेगा रोजगार, 22 उद्योगों के विस्तार को मंजूरी
गौरतलब है कि एचआरटीसी बसों के टायर पंचर होने की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं, जिससे यात्री अक्सर असुविधा झेलने को मजबूर होते हैं। लोगों ने मांग की है कि ऐसी समस्याओं को रोकने के लिए बसों की नियमित जांच और मरम्मत सुनिश्चित की जाए।