स्व. ठाकुर जगदेव चंद की 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
हमीरपुर जिले के सुजानपुर टिहरा स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता स्व. ठाकुर जगदेव चंद की 32वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
ये भी पढ़ें: Himachal : दिसंबर महीने का एक सप्ताह बीतने के बाद भी डिपुओं से अभी तक दाल और सरसों के तेल का कोटा गायब
कार्यक्रम में स्व. ठाकुर जगदेव चंद की बेटी सुनीता राणा और उनके पति, सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मवीर राणा ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि स्व. ठाकुर जगदेव चंद को प्रदेश भर में एक ईमानदार और मजबूत नेता के रूप में याद किया जाता है। वहीं, कार्यक्रम में बताया गया कि राजकीय महाविद्यालय का नाम भी स्व. ठाकुर जगदेव चंद के नाम पर रखा गया है। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया गया। इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।