सुजानपुर अस्पताल में टीवी की जंग जीत चुके लोगों को किया सम्मानित
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
टीवी की जंग जीत चुके लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने सम्मानित किया। सिविल अस्पताल सुजानपुर में राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड स्वास्थ्य अधिकारी कविता महाजन द्वारा की गई। यहा विशेष रूप से उपमंडल अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा उपस्थित हुए। बैठक में टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और उपस्थित विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें :समरसता दिवस पर ABVP इकाई ने समाज में एकता और सौहार्द्र का संदेश
इस दौरान टीवी के रोगियों की स्क्रीनिंग और अति संवेदनशील व्यक्तियों की पहचान के बाद उपचार करने की चर्चा की गई। इस दौरान निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई और उन्हें तमाम बातों से अवगत करवाया गया। उपमंडल अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निक्षे मित्र बनने का आह्वान किया और टीवी रोग से रिकवर हुए लोगों को प्रोत्साहन के रूप में सम्मानित किया।