विधायक सुजानपुर ने सड़क पर लगाई कुर्सी और सुनी लोगों की जन समस्याएं
पोल खोल न्यूज़ | सुजानपुर
सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत राणा साधारण स्वभाव रखते हैं और इस बात को वह हर जनसभा में प्रमाणित करते हैं। उनके साधारण स्वभाव का एक ताजा उदाहरण रविवार को देखने को मिला जब विधायक अपने घर से किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे इस दौरान मुख्य सड़क पर कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और विधायक ने वहां पर ही कुर्सी लगाकर मुख्य सड़क पर लोगों की समस्याओं को सुनने का कार्य प्रारंभ कर दिया।
ये भी पढ़ें: Himachal : मनाली में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़, 70 फीसदी पहुंची होटलों की ऑक्यूपेंसी
विधायक को सड़क पर बैठा देख अन्य लोग भी वहां पर इकट्ठा हो गए और विधायक से समस्याओं को लेकर बातचीत करने लग पड़े विधायक ने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए ही यहां की जनता ने उन्हें जीत दिलाई है। इसलिए उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां पर बैठ रहे हैं और किस स्थान पर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। सुजानपुर विधायक का यह स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है।