जागृति आई.टी.आई. ऊहल में 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल कृष्ण चन्द लगवाल होंगे। वहीं, आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में सहयोग करें।
वहीं, आयोजकों ने बताया कि रक्तदान न केवल दूसरों के लिए जीवनदायिनी है, बल्कि स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।