बड़सर में चरस तस्करी और सड़क हादसे के दो मामलों में पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
जिला हमीरपुर के थाना बड़सर के तहत दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किए हैं।
वहीं, पहली घटना में, मरहोट गांव के मनीष कुमार (22) के पास से 35 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने ND&PS Act की धारा 20-61-85 के तहत मामला नंबर 134/24 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: सुजानपुर प्राकृतिक जल स्रोत नॉन के आए अच्छे दिन, मरम्मत कार्य शुरू
दूसरी घटना में, बिझड़ तहसील के पुष्प राज ने शिकायत की कि तेज रफ्तार गाड़ी (HP09C7047) ने उनकी गाड़ी (HP21B8839) को टक्कर मारी, जिससे उनकी माता घायल हो गईं। आरोपी चालक रविंद्र सिंह के खिलाफ धारा 281 और 125(A) BNS के तहत मामला नंबर 135/24 दर्ज किया गया है।
दोनों घटनाओं में पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।