ग्राम पंचायत करोट में किया गया जन समस्याओं का निवारण
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत रविवार को सुजानपुर मंडल की ग्राम पंचायत करोट में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा ने की।
ये भी पढ़ें:हिमाचल युवा कांग्रेस महासचिव केशव ठाकुर ने विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा से लिया आशीर्वाद
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की कई समस्याओं को सुना गया और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों ने त्वरित समाधान के लिए कदम उठाए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।