जो माता पिता बच्चो क़ो पढ़ा नहीं सकते उनकी पढ़ाई का ख़र्च मैं करूंगा : रणजीत सिंह
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर टिहरा के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में सुजानपुर विधायक रणजीत सिंह ने मुख्यातिथि के तोर पर शिरकत की। विद्यालय के उप प्राचार्या रजनी शर्मा व स्टॉफ के द्वारा विधायक का गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया। विद्यालय की उप प्राचार्या द्वारा मुख्यातिथि क़ो शाल टोपी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया व विशेष रूप से एक पौधा सम्मान रूप में दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी।
ये भी पढ़ें : संस्कार युक्त शिक्षा से ही, स्वस्थ सशक्त समाज संभव : नरेन्द्र अत्री
उसके पश्चात विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई।बच्चों द्वारा खूब रंगो रंग कार्यक्रम किए गए। विधायक रणजीत सिंह ने कहा कि जो माता पिता अपने बच्चो क़ो पढ़ा नहीं सकते उनकी पढ़ाई का खर्च सारा मैं उठाऊंगा ।। विधायक ने डोली व टिहरा स्कूल के बच्चो क़ो 5100 रु और सुजानपुर स्कूल क़ो 21000 रु इनाम स्वरूप दिया ।