राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टौणी देवी में वार्षिक समारोह कल, सुजानपुर विधायक होंगे मुख्यातिथि
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
टौणी देवी के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 24 दिसंबर को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह सुबह 10:00 बजे शुरू होगा। वहीं, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा होंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य, स्टाफ और एसएमसी समिति ने सभी अभिभावकों और क्षेत्रवासियों को इस अवसर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम में छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रहेगी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू, बर्फ के फाहों के बीच झूमे पर्यटक