
विकासखंड सुजानपुर में बढ़ सकती है पांच पंचायते
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
स्थानीय विकासखंड में पंचायती राज चुनाव से पहले पांच पंचायतें और बढ़ सकती हैं 22 पंचायत के विकासखंड में अब 27 पंचायती हो सकती हैं। पांच पंचायत बढ़ाने के लिए ग्रामीणों ने सहमति जताई है। पंचायत के लोगों की सहमति से ही आने वाले दिनों में कुछ पंचायत का विभाजन होगा आठवीं पंचायत के विभाजन के बाद विकासखंड में जो भी बड़ी पंचायत है जिनका दायरा अधिक है और वह एक से दो हो जाएंगे।जानकारी के अनुसार विकासखंड सुजानपुर में पहले 20 पंचायतें होती थी जिसके दो पंचायती और बढ़ गई। जिसमें चबूतरा से मनिहाल और स्पाहल से ढूढ़क क पंचायत हो गया तो अब 22 पंचायते है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 27 हो सकता है।
ये भी पढ़ें:बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ: होनहार बेटियों को किया गया सम्मानित
पांच पंचायती बढ़ाने का प्रयोजन विभाग की उच्च अधिकारियों को भेजा गया है, जिसमें क्रोध पंचायत से दो चबूतरा पंचायत से दो और खनोली पंचायत से एक पंचायत बढ़ाई जा सकती है। हालांकि ग्रामीणों ने पहले पंचायत के विभाजन को लेकर सहमति जताई थी। वर्तमान में विकासखंड सुजानपुर से पांच पंचायती बढ़ाने का प्रपोजल विभाग की उच्च अधिकारियों को ग्रामीणों की सहमति के बाद भेजा गया है।
संबंधित विषय पर खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया से बात की तो उन्होंने बताया कि पांच पंचायती बढ़ाने का प्रपोजल ग्रामीणों की सहमति के बाद विभागीय उच्च अधिकारी को भेजा गया है लेकिन अब कुछ ग्रामीण पुनः नई पंचायत में शामिल न होने की बात कह रहे हैं और इसको लेकर भी मांग पत्र उनके पास आए हैं। ग्रामीणों के मांग पत्र भी आगे विभागीय उच्च अधिकारियों को भेज दिए गए हैं।