
साइकिल चुराने के बहाने घर में घुसा युवक, मोहल्ले के लोगों ने किया पुलिस के हवाले
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
शहर के बार नंबर दो में एक नाबालिक युवक मकान के भीतर घुस कर साइकिल चुराने का प्रयास कर रहा था। आहट सुनते ही घर के परिजन सामने आए तो देखा कि दो से तीन युवक घर के भीतर आए थे और साइकिल चुराने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान जब घर के लोगों को उन युवकों ने आता देखा तो दो युवक भाग गए जबकि तीसरा युवक मोहल्ले के लोगों के हाथ आ गया।
ये भी पढ़ें :Himachal : डलहौजी में होटल मैनेजर की मौत, आरोपी दो पुलिस कर्मी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने पकड़े गए उस नाबालिक युवक को पुलिस के हवाले किया है। थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि एक युवक घर के भीतर आया था जिससे स्थानीय लोग पकड़ कर लाए हैं। उन्होंने लोगों से संतर्क रहने का आह्वान किया है और कहा है कि घर को अकेला ना छोड़े। अगर पड़ोस के लोग कहीं बाहर जा रहे हैं तो इसकी सूचना देकर जाएं।