
सुजानपुर मैदान में घूम रहे लावारिस बैलों को किया जा रहा रेस्क्यू
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
लोगों की परेशानी का कारण बन रहे आवारा बैल धीरे-धीरे शहर से कम होते हुए नजर आएंगे । इसके साथ-साथ उपचाराधिन बैल भी ठीक होकर चिन्हित स्थान पर भेजे जा रहे हैं। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हर्ष महाजन की अगुवाई में नगर परिषद की टीम द्वारा मैदान में घूम रहे लावारिस बैलों को रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित कोयू सेनंचुरी खैरी में भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : भाजयुमो सुजानपुर ने करवाया सांसद खेलमहाकुंभ के लिए टीमों का पंजीकरण
शुक्रवार को मैदान में घूम रहे कुछ एक बैलों को नगर परिषद कर्मचारी एवं पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया कि यह बेल लोगों को परेशान कर रहे थे मैदान के भीतर घूमने वाले लोगों में परेशानी का सब बना हुआ था। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई है विभाग में भी इसी तरह से लावारिस बालों को पकड़ने का क्रम में जारी रहेगा।