दी चौरी कृषि सेवा सहकारी सभा प्रबंधक कमेटी चुनाव 5 फरवरी को
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
जिला हमीरपुर के सुजानपुर विकास खंड जिला हमीरपुर की “दी चौरी कृषि सेवा सहकारी सभा चौरी “की प्रबंधक कमेटी का चुनाव 5 फरवरी 2025 को होगा। निर्वाचन अधिकारी गौरव गुलेरिया द्वारा सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई है। चुनाव कार्यक्रम में नामांकन पत्र 20 जनवरी 2025 सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक सभा कार्यालय में भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 जनवरी 2025 दोपहर 3:00 के बाद की जाएगी और उसी दिन वैध नामांकन पत्रों की सूची जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों पर लिखित आपत्तियां 21 जनवरी 2025 प्रातः 10:00 बजे दोपहर 2:00 बजे तक दायर होंगी और नामांकन पत्रों पर लिखित आपत्तियों पर सुनवाई 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे दोपहर 2 बजे तक होगी और उसी दिन फैसला होगा।
ये भी पढ़ें :24 घंटे में टौणी देवी में पाइप लाइन नहीं जोड़ी तो मंगलवार को करेंगे ग्रामीण चक्का जाम : रजनीश कुमारी चौहान
24 जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों की वापसी प्रातः10 बजे दोपहर 2 बजे तक होगी और दोपहर 2 बजे के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन व चुनाव चिन्ह का आबंटन होगा। चुनाव प्रचार की समाप्ति 3 फरवरी 2025 दोपहर 3:00 बजे होगी। 5 फरवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सभा कार्यालय में वोट डाले जाएंगे और उसी दिन दोपहर 3:00 के बाद वोटो की गिनती होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा। सभा के सात वार्डों सूची इस प्रकार है। वार्ड नंबर (01) धरोल भटानी,(02). पनोह (03.) भटेरा ठलाकना (04.)चमियोला ज्याड़ ख़्हीयुंद गलोटा (05). सपहाल (06.) मढ़ेतर चौरी मज़होट मरहाना (07)डूहक पिपल क़सीरी छतरूरु। सभा के प्रबंधक/सचिव, कुलदीप चौहान ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना व चुनाव कार्यक्रम की सूचना सभी वार्डों और सार्वजनिक स्थानों सूचना पट्ट पर चस्पान कर दी गई है।