
एक पहल समाज सेवा की दिशा में…. ABVP ने जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए वस्त्र
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सुजानपुर इकाई ने SFS के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरित किए। इकाई अध्यक्ष आदित्य चंदेल ने बताया कि इस ठंड के मौसम में कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है , हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें मदद का हाथ बढ़ाए। इस पहल के माध्यम से हमने आज सुजानपुर में प्रवासी गरीब परिवारों को वस्त्र वितरित किए ताकि वे इस सर्दी के मौसम में सुरक्षित और आरामदायक महसूस कर सकें।
ये भी पढ़ें : फिर बिगड़ा मौसम मिजाज, रोहतांग सहित लाहौल घाटी में बर्फबारी
इस कार्य को अंजाम देने के लिए हमें सभी का साथ व पूर्ण सहयोग मिला चाहे वे हमारे कार्यकर्ता हो , हमारे महाविद्यालय के प्रधानाचार्य हो, शिक्षक गण हो व हमारे पूर्व कार्यकर्ता हो सभी ने एहम भूमिका निभाई ,जिस के चलते हम इस नेक कार्य का हिस्सा बने । आशा है कि सभी के सहयोग से हम आने वाले समय में भी इस तरह की पहलें जारी रखेंगे और अधिक से अधिक लोगों की मदद करेंगे।