
Himachal : दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में माैसम फिर बिगड़ने के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में दो दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। विभाग के अनुसार राज्य के सभी भागों में 10 जनवरी तक माैसम साफ बना रहेगा। 11 जनवरी को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 12 जनवरी को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी और निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। 13 जनवरी से पूरे प्रदेश में माैसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।
उधर, अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद, अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें :झनिक्कर में सड़क और पानी के लिए दूसरे दिन भी ग्रामीणों का दिखा आक्रोश
बुधवार को दोपहर करीब तक भी कोहरे के आगोश में रहा बिलासपुर। कोहरे के कारण लोग 12:00 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकल पाए। माैसम विभाग ने 8 से 10 जनवरी तक निचले पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने व राज्य के कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में लोक निर्माण विभाग पिछले दिनों बर्फबारी से बंद पड़ी सड़कों की बहाली में जुटा हुआ है। रात 8:00 बजे तक माइनस तापमान के बीच लोक निर्माण विभाग सड़कों से बर्फ हटा रहा है। विभाग ने बर्फबारी से बंद हुई 136 सड़कों में से 107 सड़कें बहाल कर दी हैं। अन्य सड़कों की बहाली का काम जारी है।